राजस्थान में भीषण हादसाः तीन की मौत, मचा कोहराम


 प्रतापगढ़. बारावरदा. जिले के धमोतर थाना क्षेत्र के कुलमीपुरा गांव के निकट देर शाम नेशनल हाईवे 113 पर तेज रफ्तार से आ रहे सीमेंट के ट्रोले ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार तीनों की मौके पर मौत हो गई।


क्या करें अगर कोई करें, आपका बार-बार अपमान


पुलिस ने बताया कि देर शाम को निम्बाहेड़ा की ओर से सीमेंट का एक ट्रोला प्रतापगढ़ की ओर से जा रहा था। कुलमीपुरा बस स्टैंड पर एक बाइक आ रही थी जिसे ट्रोले ने अपनी चपेट में ले लिया। बाइक पर तीन लोग सवार थे। जो खेत से फसल काटकर अपने घर कुलमीपुरा जा रहे थे। टक्कर के बाद बाइक पर सवार दो व्यक्ति व एक बालिका की मौके पर मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को सडक़ पर रखकर जाम लगा दिया। हादसे की सूचना मिलते ही धमोतर थानाधिकारी मय जाब्ते मोके पर पहुंचे। जाम के कारण सडक़ों के दोनों और वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। पुलिस ने समझाइश की लेकिन ग्रामीणों ने सडक़ पर से मृतकों के शव को उठाने से मना कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण जिला कलक्टर सहित अन्य उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां कई हादसे पहले भी हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन और सम्बंधित विभाग की ओर से सडक़ पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।